संवाददाता अशोक मुंडा
23/03/2025
प्रदेश संवाददाता
नियमित यात्री( पैसेंजर ) चलवाने के सवाल पर आज दिनांक:23 मार्च ' 2025 को भाकपा -माले बारीडीह -सांकी एरिया कमिटी के नेतृत्व में स्टेशन प्रबंधक हेहल ECR/ धनबाद के समक्ष एक दिवसीय धरना -प्रदर्शन के द्बारा वरीय मंडल यातायात प्रबंधक को सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जमीन रेल अधिग्रहण समय जमीन यही बोलकर अधिकरण किया गया था कि आसपास के क्षेत्र पोचरा,जमीरा,सिउर, सिधवार, कोड़ी,दाड़ीदाग,कड़रु, बारीडीह,जोबो,जुमरा,सॉंकी आदि ग्रामीण आदिवासियों से सैंकड़ों एकड़ जमीन ली गई,ये बोल कर कि रेल चलने से इस क्षेत्र का विकास होगा।ज्ञात हो कि 20/12/2022 से ट्रेन चलाई जा रही है जो यात्री पैसेंजर ट्रेन जो रॉंची से सॉंकी पंचायत अंतर्गत चिटो (सलदाग) तक आती और पुनः रॉंची वापस लौट जाती है। जिससे 12-13 गांवों के लोग ठगा महसूस कर रही है। ट्रेन चलने से किसान अपने ऊपजाएई गई साग-सब्जी राजधानी रॉंची ले जाकर बेचने से अधिक मुनाफा मिलेगा। साथ ही इस क्षेत्र बेरोजगार रॉंची जाकर दैनिक मजदूरी कर पायेंगे। साथ ही छात्र -छात्राएं रॉंची जाकर बेहतर शिक्षा प्राप्त कर पायेंगे। गरीब आदिवासी गण रिम्स जैसे बड़े अस्पतालों में सस्ते खर्च में ईलाज करा सकेंगे। आगे भाकपा -माले पतरातू प्रखंड सचिव नरेश बडा़ईक ने कहा कि अगर हमारी मांगों पर विचार करते हुए शीघ्र लोकल यात्री पैसेंजर ट्रेन नहीं चलवाने पर रेलवे प्रबंधन के खिलाफ बड़ी आंदोलन की जायेगी। धरना -प्रदर्शन को सहजनाथ बेदिया,रामचरण मुंडा, कैलाश बेदिया, एरिया सचिव सह मुखिया भुनेश्वर बेदिया, सीता देबी, नरेश बडा़ईक आदि वक्ताओं ने संबोधित किया।