ग्राम पंचायत पोखरखुर्द में आगे से जले आदिवासियों के घर...
देवास (मध्यप्रदेश)। सतवास तहसील के ग्राम पंचायत पोखर खुर्द में 18/03/2025 को आग लगने से आदिवासी कोरकू समाज के परसराम पिता रामचंद, अजबसिंह पिता परसराम, नेवेसिंह पिता परसराम, बलवंत पिता परसराम, रामसिंह पिता परसराम, फूलसिंह पिता परसराम, विजय सिंह पिता परसराम के मकान में आग लगने से सारे मकान जलकर राख हो गए। घर में रखी सारी सामग्री भी जलकर राख हो गई। बताया गया कि घर में रखा सामान में सोयाबीन, गेंहू, लाल तुवर और चना भी जल गया। वहीं टीवी, रकम एवं जरूरी कागजात व पैसे तक निकलने का मौका ही नहीं मिला।
बागली विधायक मुरली भंवरा -
इस विषय पर विधायक से बात करने पर उन्होंने कहा पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हम उनके साथ है, जैसे ही पता चला फायरब्रिगेड पहुंचाई गई, इस घटना में पीड़ितों को सरकारी मदद के लिए तहसीलदार को बोल दिया गया है। विधानसभा में जहां भी किसी पीड़ितों की मदद करना होती है मैं वहां पहुंचा हूं और उनकी मदद करता हूं। हाल ही में ग्राम पंचायत पोखर खुर्द में आगजनी से पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से जो मदद होगी वह करेंगे, साथ ही विधायक निधि से भी हम सहयोग करेंगे। फिल्हाल विधानसभा सत्र चलने से भोपाल हूं, यहां निकले के बाद सबसे पहले आगजनी से पीड़ित परिवारों से मिलूंगा।