देवास (मध्यप्रदेश)। सतवास तहसील के ग्राम पंचायत पोखर खुर्द में 18/03/2025 को आग लगने से आदिवासी कोरकू समाज के परसराम पिता रामचंद, अजबसिंह पिता परसराम, नेवेसिंह पिता परसराम, बलवंत पिता परसराम, रामसिंह पिता परसराम, फूलसिंह पिता परसराम, विजय सिंह पिता परसराम के मकान में आग लगने से सारे मकान जलकर राख हो गए। घर में रखी सारी सामग्री भी जलकर राख हो गई। बताया गया कि घर में रखा सामान में सोयाबीन, गेंहू, लाल तुवर और चना भी जल गया। वहीं टीवी, रकम एवं जरूरी कागजात व पैसे तक निकलने का मौका ही नहीं मिला। शासन प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए कोई भी जिम्मेदार आगे नहीं आया।
सतवास तहसील के ग्राम पंचायत पोखर खुर्द में आगे से जले आदिवासियों के घर, पीड़ितों की मदद के लिए नहीं पहुंचे जिम्मेदार
March 19, 2025
0
Tags