संवाददाता अशोक मुंडा
21/03/2025
रामगढ़ झारखण्ड
राष्ट्रीय फ्लोरोसिस नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत सिविल सर्जन, रामगढ़ डॉ० महालक्ष्मी प्रसाद एवं जिला नोडल पदाधिकारी राष्ट्रीय फ्लोरोसिस नियंत्रण कार्यक्रम डॉक्टर तूलिका रानी के नेतृत्व में पब्लिक स्कुल, घुटवा, पतरातू में एक दिवसीय जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यालय के पानी के सैंपल में भी फ्लोराईड की जाँच की गयी।
कुल 62 बच्चे की जाँच Dr. Pallvi Kaushal, District Consultant एवं CHO Sneha Kumari, AAM Ghutwa, Patratu के द्वारा की गई। कुल 20 बच्चों में जाँच उपरान्त लक्षण पाए जाने पर उनके पेशाब का सैंपल लेकर लैब टेक्नीशियन जीतेन्द्र कुमार के द्वारा जाँच उपरान्त 14 बच्चों में इस बिमारी कि पुष्टि हुई।
शिविर में जाँच के साथ-साथ Fluorosis बीमारी से संबंधित जानकारी भी बच्चों व स्कुल के स्टाफ को दी गई। Dr. Pallvi Kaushal, District Consultant NPPCF के द्वारा बताया गया कि Fluorosis बीमारी पीने के पानी में अधिक मात्रा में पाये जाने वाले Fluoride तत्व के कारण होती हैं व साथ ही साथ सेंधा नमक, काला नमक, लाल चाय के सेवन से भी Fluorosis की बीमारी की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही साथ उन्होंने ये भी बताया कि सभी को अपने आहार में हरी पत्तेदार सब्जीयां, खट्टे फल जैसें संतरा, निबू, आवला एवं दूध से बने पदार्थ खाने की सलाह दी, जिससे की शरीर में Fluoride इक्टठा नही होता हैं। यह भी बताया कि सदर अस्पताल, रामगढ़ में निःशुल्क कोई भी अपने पीने के पानी एवं पेशाब में Fluorosis बीमारी की जाँच करवा सकता हैं। शिविर को सफल बनाने हेतु क्षेत्र की सी०एच०ओ०, ड्रेसर, सहिया एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का विशेष योगदान रहा।