संवाददाता वीरेंद्र मुंडा
23/03/2025
पतरातु रामगढ़
बासल थाना अंतर्गत लबगा में दिन दहाड़े बोलेरो की हो गई चोरी
रामगढ़ के पतरातू प्रखंड अंतर्गत लबागा ग्राम पंचायत में इन दिनों बढ़ते चोरी की घटना बढ़ते जा रही है,घटनाओं को लगाम लगाने के लिए रामगढ़ जिला पुलिस एक तरफ लगातार छापेमारी कर चोरों और आपराधिक किस्म के लोगों को जेल भेजने का काम कर रही है,
बोलोरो चोरी के बाद वाहन मालिक ने दिया थाने में आवेदन
वहीं दूसरी तरफ चोरों के द्वारा लगातार चोरी की और जैसे घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा है, दिनांक 22/03/2025 को ग्राम लबगा के लखन मुंडा का सफेद रंग का पिक अप बोलोरो को उसके घर के पास से शाम 4:00 बजे चोरी हो गई है,जिसका रजिस्ट्रेशन संख्याJH-01CB-9585 है। आस पास के लोगों से पूछने पर उक्त गाड़ी का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। जिसकी शिकायत बासल थाना में लिखित दी गई है।
इसके बाद पुलिस लंका में चोरी हुई बोलेरो की खोजबीन में जुट गई है,