संवाददाता,देवेंद्र सिंह भिलाला दिनांक,24/03/2025 जिला राजगढ़/मध्य प्रदेश
पचोर/प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महिलाओं ने उपवास रख पीपल देव की पूजा अर्चना की एवं मंदिरों में जाकर भजन कीर्तन किया | पत्रकारों ने मंदिरों में जाकर महिलाओं से पूछा की आप लोग होली दशा का उपवास क्यों करती हो, तो मंजू शर्मा ने कहा कि हम यह उपवास पति की लम्बी उम्र और परिवार की सुख समृद्धि के लिए यहां उपवास करते हैं | इस उपवास में नारियल,चावल, रोली,अभीर, गुलाल,कंकू जनवाई, गोल सुपारी, पान, फल-पुल इत्यादि सामग्री लगती है | एवं श्यामा चौहान ने कहा कि इस उपवास को करने के अनेकों फायदे हैं घर परिवार में एकता, राष्ट्रीय में एकता, अखंडता, हिंदू धर्म एवं हमारी संस्कृति की पहचान इत्यादि, उन्होंने कहा कि मैं यहां उपवास लगातार 23 साल से कर रही हूं, हम घर में साथ में रहते हैं लड़ते हैं झगड़ते है परंतु कुछ समय के लिए फिर साथ में रहते हैं यही हमारे परिवार की एकता की पहचान है | मैं तो कहती हूं कि यह उपवास सभी सुहागन स्त्रियों को करना चाहिए | माता रानी सबका भंडार भरे, सबके घर में सुख समृद्धि दे यही मेरी कामना है | मंजू शर्मा ने कहा कि आज 300 से ज्यादा महिलाओं ने मंडी प्रागण में माता जी की पूजा अर्चना की एवं अपनी और आपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की |