संवाददाता अशोक मुंडा
26/03/2025
हज़ारीबाग झारखण्ड
बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत इंदिरा पहाड़ी के कलुआ सरना स्थल में लोहाडिया लोहरा जनजाति के लोगों ने धूमधाम से प्रकृति पर्व सरहुल उत्सव मनाया गया,सरना सरहुल पूजा उत्सव शुभारंभ गाँव के पाहन संतोष नायक के द्वारा पूजा अर्चना एवं सरहुल पूजा महोत्सव के सभा अध्यक्ष चंदन कुमार पुरी सरहुल पूजा समिति के अध्यक्ष सुधीर नायक सचिव रंजीत नायक कोषाध्यक्ष जयनारायण नायक द्वारा सामूहिक रूप से कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटकर किया गया,जिसमे गांव के महिला पुरुष युवक युवतियों और बुजुर्ग साथ में झूम नाचे,
लोहाड़िया उर्फ़ लोहरा जनजाति के लोगों ने कहा की हमारे पूर्वज इस धर्म स्थल पर कई पीढ़ी से आस्था के केंद्र मानते हुए, पूजा पाठ करते आ रहे हैं,
इंदिरा पहाड़ी के सरना स्थल में पूजा करने से लोगों की होती है मन्नते पुरी
ईंदिरा पहाड़ के कलुवा सरना स्थल में पूजा करने वाले ग्रामीणों ने कहा की इस स्थल पर देवी शक्ति है, यहां जो भी लोग अपने घर परिवार में दुख तकलीफ से पीड़ित रहते हैं, वे सभी लोग यहाँ आकर मन्नते मांगते हैं तो उसकी पूरी हो जाती है, जिससे लोगों का विश्वास जागने के बाद यहां आकर पूजा अर्चना कर बली भी देते हैं, और अपने घर परिवार की सुख शांति के लिए कामना भी करते हैं,
कलुआ सरना स्थल के सुंदरीकरण को लेकर ग्रामीणों ने की जिला प्रशासन से मांग,
हजारीबाग जिला के बड़कागांव विधानसभा अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड के इंदिरा पहाड़ी के कलुआ में सरना स्थल के सुंदरीकरण से आसपास के क्षेत्र का विकास होगा एवं लोगों को रोजगार के साथ-साथ इस धर्म स्थल के सुंदरीकरण से हमारे धर्म और संस्कृति की रक्षा होगी और जंगल में लगे पेड़ पौधों की कटाई पर भी रोक लगेगी,
मौके पर सरहुल महोत्सव में विनोद नायक अंशु कुमार, प्रमोद नायक, सुधीर नायक,महेंद्र नायक, देवीलाल,विक्की नायक, आशीष नायक, शंकर नायक, धीरज नायक, लक्ष्मण नायक संतोष नायक, पूजा कुमारी, सुशीला देवी प्यासी कुमारी, चांदनी देवी,बसंती देवी, मधु रानी, प्रिंस कुमार नायक, अंजनी देवी, और बहुत सारे महिला पुरुष शामिल थे