संवाददाता वीरेंद्र मुंडा
28/03/2025
पतरातु रामगढ़
सरहुल, ईद एवं रामनवमी पर्व शांति और शौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने को लेकर पतरातू के बासल थाना परिसर में शांति समिति क़ी बैठक का आयोजन किया गया,
शांति समिति की बैठक बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार के अध्यक्षता में किया गया, बैठक में IPS रैंक के गौरव गोस्वामी, पतरातू सीओ, मनोज कुमार चौरसिया,बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता उपस्थिति में किया,जिसमें थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं थाना क्षेत्र के मुखिया, जिला पार्षद, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य एवं गण्यमान्य लोग उपस्थित थे, शांति समिति की बैठक में अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए यह निर्णय लिया गया कि सरहुल, ईद एवं रामनवमी पर्व शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाया जाय।जिससे क्षेत्र में आपसी भाईचारा बने रहे, और किसी तरह का लड़ाई झगड़ा न हो,