संवाददाता,देवेंद्र सिंह भिलाला दिनांक, 01/04/2025 जिला राजगढ़/मध्यप्रदेश
पचोर/भारत देश में स्वच्छता के नाम से हर साल लाखों करोड़ों रूपये खर्च होते है इसके बाद भी आम जनता परेशान है शासन प्रशासन, नगर प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग कोई भी गंभीरता से नहीं लेते हैं जमीनी स्तर पर आज भी गंभीरता से नहीं लिया जाता है |
उसी में से है राजगढ़ जिले का पचोर शहर पचोर में प्रत्येक वर्ष डेंगू के मरीज निकलते हैं उसमें से एक-दों मरीज की मौत भी हो जाती है, ऐसा ही मामला नगर के जाटव मोहल्ले का है | प्रत्येक साल यहां डेंगू के दो या तीन मैरिज निकलते हैं और नालियों में गंदगी अपार भरी हुई है शासन,नगर प्रशासन ध्यान नहीं देते है | सभी वार्डों की नालियों में अच्छे से सफाई करवाएं जाऐ और ऐसी व्यवस्था करें की नालियों में गंदा पानी ना रुके, जिससे डेंगू के मच्छर पैदा ना हो और डेंगू के मरीज पेदा ना हो | स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उन गरीब दलित,आदिवासी बस्तियों को मिले | शासन प्रशासन लाखो करोड़ो रूपये प्रचार-प्रसार में लगती है परंतु जमीनी स्तर पर देखा जाए तो अनेकों बस्ती छूट जाती है | शासन प्रशासन स्वास्थ्य विभाग इस और शीघ्र ध्यान दे |