संवाददाता, देवेंद्र सिंह भिलाला दिनांक,01/04/2025 जिला राजगढ़/मध्यप्रदेश
29 मार्च को पचोर नगर में हिंदू नव वर्ष और गुड़ी पड़वा की पूर्व संध्या पर भव्य संगीत संध्या का आयोजन किया गया । इस अवसर पर धार्मिक भजनों की प्रस्तुति ने भक्तिमय माहौल बना दिया । "हम कथा सुनाते हैं राम सकल गुण धाम की" और "भोला भंडारी आया मोहन तेरी गली में" जैसे भजनों ने श्रद्धालुओं को भक्ति से भर-भोंर दिया । कार्यक्रम में सुंदरकांड महाआरती का आयोजन हुआ । श्री श्याम म्यूजिक ग्रुप सुंदरकांड मंडली मंग्या खेड़ी से पप्पू जी राजपूत, सुनील पचोर, नंदकिशोर राठौर, फूलचंद महावर, उद्धव सोनी और रोहित राजपूत ने सुंदरकांड पाठ और भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी । श्रद्धालुओं ने भक्ति में लीन होकर इस आयोजन का आनंद लिया । इस मौके पर राज्य मंत्री गौतम टैटवाल, सांसद रोडमल नागर, नगर परिषद अध्यक्ष विकास करोड़िया, मंडल अध्यक्ष विकास दीक्षित, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय दीक्षित, वकील देवेंद्र कोहली, सोमेश्वर भदोरिया, दीपक चौहान, पंकज व्यास, अमित बंसल, आशीष शर्मा, महेश मालवीय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे । इस भव्य आयोजन में सभी जाति धर्म के लोग एक साथ शामिल हुए और सद्भावना व एकता का संदेश दिया । पूरे माहौल में भक्ति और उल्लास की झलक देखने को मिली । सुंदरकांड समापन पक्षत नगर परिषद अध्यक्ष (पिंटू) विकास करोंड़ीया ने सुंदरकांड समिति के सदस्यों को बालाजी सरकार की तस्वीर भेंट की |