संवाददाता वीरेंद्र मुंडा
23/03/2025
पतरातु रामगढ़
पतरातू प्रखंड के लबगा में सरहुल पूजा को धूमधाम से मनाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया,बैठक में सरहुल पूजा को सफल बनाने के लिए चर्चा एवं परिचर्चा किया गया और लोगों को यह जिम्मेवारी दी गई,बैठक में मुख्य रूप से वार्ड संख्या 3 और 4 के वार्ड सदस्य मति नीलम देवी, अविनाश तुरी, लखन वीरन तुरी मुंडा, कार्तिक पाहन, राजेंद्र पाहन, कृष्णा मुंडा, बबलू मुंडा, जीतू मुंडा, संजीव मुंडा, अजय मुंडा, सिकंदर मुंडा, उमेश मुंडा,बिरेंद्र मुंडा, सुनील मुंडा, तमाम ग्रामीण लोग मौजूद रहकर निर्णय लिए कि सरहुल पूजा को बहुत धूम धाम तरीके से मनाया जाएगा।।