संवाददाता गेंदालाल माकोडे़।
धामनोद (धार)। शिक्षा वह धन है जिसे कोई नहीं छीन सकता है, जितना बांटोगे उतना ही बढ़ता है। धार जिले के धामनोद में 'लोक संवेदना दस्तक एवं द ट्राइबल पोस्ट" समाचार पत्र संचालक हिम्मत सिंह बछानिया के साथ इंदौर से बिजनेस मोटीवेटर विजेंद्र सिंह अंगोरिया, 17 मार्च सोमवार को सेक्रेट हार्ट कालेज आफ आर्ट एण्ड साइंस धाणी/धामनोद (देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से मान्यता प्राप्त है) पहुंचे जहां कालेज प्रोसेसर बीएल चौहान, श्री तीर्की एवं कालेज के अन्य स्टाफ से सौजन्य भेंट किया गया। कालेज स्टाफ की उपस्थिति में छात्र छात्राओं को शिक्षा एवं रोजगार को लेकर मोटीवेट किया गया। कालेज में लगभग 300 से अधिक छात्र /छात्राएं अध्ययनरत हो कर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। खास बात इस कालेज में बहुत ही कम शुल्क लिया जाता है इसलिए इस कालेज में 80% से अधिक बालिकाएं अध्ययन रत है जो न्यूनतम शुल्क दे कर शिक्षा ग्रहण कर रही है।