खेतिया पानसेमल से भागीरथ जाधव
बड़वानी (मध्यप्रदेश)। पानसेमल तहसील के ग्राम जेतपुरा में रविवार को आयोजित हुए होली मेला पर्व में ग्रामीणों का उत्साह दोपहर 3 बजे तक चरम पर दिखाई दिया। ग्राम जेतपुरा में आयोजित होली मेला पर्व में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिला विनोद वसावे, जिला महामंत्री विनोद वसावे,युवा नेता दिनेश जाधव गांव पटेल रमेश बरडे, बबलू नावडे, राजू भामरे एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।एवं मेले में घुमकर हाट बाजार कर होली माता की पुजन कर क्षैत्रवासियो को शुभकामनाएं दी। आदि कार्यकर्ता ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस दौरान आदिवासी समाजजन अपनी पारंपरिक वेशभुषा में नजर आये जिसमे आदिवासी समाज ने गुड् सेव, चने, शक्कर से बने गहनें आदि खाद्य व घरेलू समान की खरिददारी की वहीं झुलो का आनंद लिया जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन मांदल की थाप ओर बांसुरी की धुन पर जमकर थिरकते नजर आए इस दौरान पानसेमल थाना पुलिस व प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई।