संवाददाता अशोक मुंडा
19/03/2025
जिले में शांति और सौहार्दपूर्ण पर्व मनाने प्लीज किसी में मारे निर्वहन करने के लिए रामगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने दिए विशेष जानकारियां,
1.रामगढ़ जिला में सरहुल ईद एवं रामनवमी पर्व में सभी संप्रदाय के लोगों के साथ बैठक कर पर्व को शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाने और सामाजिक व सांप्रदायिक सौहार्द के साथ विधि व्यवस्था बनाए रखने से संबंधित अपील करने से संबंधित जानकारी दी गई, जिससे लोगों में आपसी सौहार्द बना रहे,2. विवादित स्थलों एवं अन्य स्थलों पर जाकर शांति समिति की बैठक करें 3. अनुमंडल पुलिस पदधिकारी की उपस्थिति में थाना स्तर पर सभी समुदाय के जनप्रतिनिधि गणमान्य व्यक्तियों एवं अखाड़ों के साथ शांति समिति की बैठक करें,4. जुलुस के रुटों का सत्यापन करें तथा यह सुनिश्चित करें की पूर्व से चयनित रूट से ही जुलुस निकले किसी को भी जुलुस या अखाड़ों के द्वारा किसी भी नये रूट का प्रयोग नहीं किया जाय,5. सभी भोलेन्टीर का नाम एवं मोबाईल नंबर लेना सुनिश्चित करें,6. पूर्व से चिन्हित आसमाजिक तत्वों एवं संप्रदाय कांडो में जेल से बाहर आये अभियुक्तों की वर्तमान गतिविधि का सत्यापन कर अवस्था अनुसार 126 BNSS के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करें,7. सभी डीजे मलिक को लाउडस्पीकर एक्ट एवं आपत्तिजनक अश्लील गाना न बजाने के संबंध में नोटिस करें,8. सभी अखाड़ों को अनुज्ञप्ति में दिए गए शर्तों के अनुसार अनुपालन करने की निर्देशित करें,9. किसी भी प्रकार के तथ्यहीन भ्रामक गलत सूचना फोटो वीडियो एवं धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचें एवं किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान ना दिन के संबंध में जानकारी दें,10. किसी भी अप्रिय घटना या सामाजिक गतिविधियों से संबंधित सूचना अभिलंब पुलिस को दें, इसके लिए अनुरोध करें,11. इस तरह से अन्य निर्देश बैठक में दिया गया,
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार रामगढ़ के द्वारा सभी थाना /ओपी प्रभारी को सीमावर्ती जिले के हजारीबाग एवं कोडरमा में हुए ATM मशीन कटिंग की घटना को लेकर सतर्क रहने एवं रात्रि में गस्त कर बैंक में एटीएम पर निगरानी रखने हेतु भी आदेश दिया गया,