संवाददाता,देवेंद्र सिंह भिलाला दिनांक,17/03/2025 जिला राजगढ़/मध्य प्रदेश
मोयली कलां/हिंदू मान्यताओं के अनुसार भाई दूज के दो पर्व मनाए जाते हैं दीपावली की भाई दूज एवं दूसरी होली के दो दिन बाद वाली दूज| इस प्रकार साल में दो भाई दूज मनाई जाती है ये वाली दूज होली-धुलेंडी पर्व के दो दिन बाद मनाए जाने वाली दूज है, आज भाई दूज का पर्व मनाया गया जिसमें बहनों ने भाइयों के माथे पर मंगल तिलक लगाकर आरती उतारी और भाई की लंबी उम्र की कामना की इस अवसर भाइयों ने भी बहनों के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया और उनकी रक्षा का संकल्प लिया |धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भाई की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए बहनों द्वारा उन्हें तिलक लगाकर यह पर्व मनाया जाता है | भाई दूज का पर्व बहन भाई में आपसी भाई चारे एवं प्रेम का प्रीतक है |