संवाददाता वीरेंद्र मुंडा
23/03/2025
भुरकुंडा पतरातु रामगढ़
पतरातू प्रखंड के ग्राम पंचायत लबगा के ग्रामीण लोग मां पंच बहनी मंदिर के प्रागंण में एक बैठक रखी,जिसमें गांव का सर्वांगीण विकास किस प्रकार से किया जाए। इसके लिए विस्थापित गांव की सूची में कैसे जोड़ा जाए, इन सभी मुद्दों को लेकर चर्चा पर परिचर्चा किया गया,
बैठक में पीटीपीएस के अंतर्गत आने वाले ग्राम लबगा का 85 प्रतिशत भाग जमीन कारखाने खोलने के नाम पर अधिग्रहण किया गया, जिससे काफी लोग अपने जमीन से विस्थापित तो हो ही गए,लबगा के ग्रामीणों का कहना है कि, एनटीपीसी के द्वारा ग्राम पंचायत लगा के लोगों को भूमिहीन तो बना ही दिया लेकिन भूमिहीन गांव की श्रेणी में नहीं रखा गया,
एनटीपीसी ज्वाइंट वेंचर पीटीपीएस ग्रामीणों के साथ सतौला व्यवहार करते हुए विस्थापित नहीं मानती है। और लबगा के ग्रामीणों को जो सुविधाएं मिलनी थी उससे पूरी तरह से वंचित करते आई है और आगे भी एनटीपीसी अपना पाला झाड़ने का इरादा पूरी तरह से कर ली है। इसके कारण ग्रामीणों में कंपनी के खिलाफ बहुत आक्रोश है।