संवाददाता अशोक मुंडा
20/03/2025
रामगढ़ झारखण्ड
आदिवासी छात्र संघ रामगढ़ नगर कमेटी के द्वारा रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय के सामने सरहुल शोभा यात्रा से लेकर एक आवश्यक बैठक रखा गया, बैठक में 4 अप्रैल को विशाल भव्य झांकी शोभायात्रा निकाले जाने को लेकर बैठक रखा गया,
सरहुल मिलन समारोह सह शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए बैठक के अध्यक्षता बिरसा हंसदा संचालन हरीश हांसदा ने किया,साथ ही बैठक में तैयारी को लेकर सरहुल मिलन समारोह सह शोभायात्रा के अध्यक्ष श्रीवास्तव मुंडा ने आगामी शोभायात्रा के रूप रेखा के बारे में चर्चा परिचर्चा किया,
बैठक में उपस्थित छात्र संघ के जगन्नाथ मुंडा शशि करमाली रमेश रजवाड़ रमेश बेदिया दिया दीपक मुंडा तरुण मनकी सुभाष मुंडा रंजीत मुंडा सागर मुंडा बंटी मुंडा सुगन मुंडा कोहली मुंडा था सभी पदाधिकारी उपस्थित थे,