संवाददाता अशोक मुंडा
23/03/2025
बरकाकाना रामगढ़
बाहा, पर्व सरहुल महोत्सव को लेकर बरकाकाना रिक्रिएशन क्लब में बरकाकाना रेलवे कर्मचारियों द्वारा सरहुल मिलन समारोह का आयोजन 22/03/2025 को किया गया,
सरहुल मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व वार्ड पार्सद सनियारो बारला उपस्थित हुई।
सरहुल महोत्सव समारोह को सफल बनाने में मुख्य रूप से एच एल लगुरी, सिंगरॉय सांगा ,अनीता तिर्की,ओमन बागे, एस तिर्की,एवं बहुत सारे प्राकृतिक प्रेमी अपना बहुमूल्य योगदान दिए।