संवाददाता,देवेंद्र सिंह भिलाला दिनांक,25/०3/2025 जिला राजगढ़/मध्यप्रदेश
मामला है शासकीय गांधी बालक माध्यमिक विद्यालय पचोर का, बच्चों की मांग खेल ग्राउंड बनना चाहिए |
पचोर/आज नगर में शासकीय गांधी माध्यमिक विद्यालय पचोर के ग्राउंड में बच्चों को खेलते हुए देखा वहां जाकर उनसे उनकी समस्या जानी एवं खेल के बारे में जानकारी ली तो उन बच्चों ने बताया कि नगर में खेल ग्राउंड नहीं होने के कारण स्कूल के ग्राउंड में ही खेलने को मजबूर होते हैं | क्रिकेट, फुटबॉल,वॉलीबॉल खेल ग्राउंड नहीं है पचोर में कहीं पर भी | बच्चों का कहना है कि स्कूल में साफ सफाई तक नहीं होती है कई दिन हो चुके हैं हम कभी-कभी स्कूल ग्राउंड में खेलने आते हैं तो हमे जान का खतरा बना रहता है सांप-बिच्छू घूमते रहते हैं, एवं यहां पर सेफ्टी टैंक का ढक्कन खुला हुआ है | बच्चों ने कहा कि आए दिन शाम के समय यहां पर दारु पीने वाले,गांजा पीने वालों की भीड़ लगी रहती है सुरक्षा का कोई इंतजाम स्कूल में नहीं है | पूंजीपति लोगों ने स्कुल के अंदर गाड़िया रखने का गैरेज बना रखा है |
यहां पर असामाजिक तत्व इकट्ठा होते हैं दारू पीते हैं |
इस विषय को लेकर हमने स्कूल के हेड मास्टर मनोज बेरागी से पूछा तो उन्होंने बताया कि मैं यहां पर नया-नया आया हूं मुझे दो महा हुए हैं मामला आपके द्वारा आया है मैं दिखाता हूं और साफ सफाई करवाता हूं नगर परिषद को आवेदन देता हूं | पत्रकारों ने पूछा कि आपके स्कूल में आकर आसामाजिक तत्व शाम के समय दारू गांजा पीते हैं, हां स्कूल में गेट नहीं होने के कारण ऐसा होता होगा हम तो 4:30 या 5 बजे तक घर चले जाते हैं इसके बाद स्कूल में क्या-क्या होता है हमें नहीं मालूम मामला आपके द्वारा पता चला है हम कार्रवाई करवाएंगे स्कूल गेट नया लगवाएंगे | उक्त स्कूल के बगल में ही प्राथमिक गंज स्कूल है पहले यहां स्कूल पुरानी बस स्टैंड पर था, उसे किसी कारणवंस नगर परिषद ने तोड़ दिया | उक्त स्कूल को आज तक नवीन भवन नहीं मिला l यह स्कूल सामुदायिक भवन में चल रहा है एक ही हाल में 1 से 5 तक की क्लास चल रही है लेट बाथरूम ना के बराबर सुविधा है, चारों और गंदगी ही गंदगी फैली हुई है | इस विषय को लेकर हमने प्राथमिक हेड मास्टर मनीष जी को फोन लगाया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया | हमने स्कूल स्टॉफ से बात करी तो उन्होंने कहा कि मनीष सर छुट्टी पर है, उनकी तबीयत खराब है | स्कूल के पीछे कांटो वाली झाड़ियां खड़ी हुई है, उक्त स्कूल स्टाप का कहना है कि स्कूल के आसपास मकान बने हुए हैं उक्त मकानों की खिड़कियां स्कूल के बाउंड्री से लगी हुई है वह भी कचरा,कुटा फेकते रहते हैं | कचरे गंदगी का कारण यह भी है |
अब देखना है कि जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी क्या कार्रवाई करवाते हैं |