संवाददाता, देवेंद्र सिंह भिलाला दिनांक,18/03/2025 जिला राजगढ़/मध्य प्रदेश
पचोर/मामला है शासकीय गांधी बालक माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड पचोर का यहां पर चारो और गंदगी ही गंदगी पसरी हुई है पत्रकारों ने जब इस विषय पर स्कूल स्टाफ से बात की तो उन्होंने कहा कि दो-तीन महीने पहले सफाई हुई थी इसके बाद सफाई नहीं हुई है हम सफाई करवा देंगे |नगर परिषद की छोटी कचरा गाड़ी स्कूल परिषद में पड़ी हुई है उसके चारों ओर गंदगी ही गंदगी पसरी हुई है वहां पर लोग दोनों साइड बाथरूम करते हैं बच्चे कैसे पढ़ाई करते होंगे यह सोचने का विषय है जबकि उक्त स्कूल में महिला स्टाफ भी है |स्कूल परिसर के अंदर गाड़ियां पार्क की जा रही है, जबकि पार्किंग स्थल स्कूल के बाहर बना हुआ है परंतु रात के समय स्कूल के अंदर गाड़ियां पार्क की जा रही है यह स्कूल है या पार्किंग स्थल | स्कूल बाहर नालियां खोद दिए है परन्तु उसको पूरा नहीं गया है बच्चों की परीक्षा चल रही है खुली नालियों से हादसा होने का डर बना हुआ है |