संवाददाता धर्मेन्द्र मकवाना।
धार (मध्यप्रदेश)। धार जिले क़ी कुक्षी तहसील के डही ब्लॉक में आख़री भगोरिया बड़ी धूमधाम से मनाया गया। उसी उपलक्ष मे गायत्री परिवार ने गाँव से आये लोगो को एक संदेश दिया क़ी नसो से दूर रहने क़ी सलाह दी और दहेज प्रथा, कन्या भूर्ण हत्या, फैसन, आदि कई प्रकार क़ी बुराई क़ी होली जलाई। धार जिले से गायत्री परिवार के हीरालालजी पाटीदार, कुक्षी तहसील से तेरसिंह चौहान, और डही तहसील से रमेशजी परिहार, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
केंद्रीय मंत्री श्री मति सावित्री ठाकुर, जिला अध्यक्ष चंचल पाटीदार, प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, मुकामसिंह किराड़े, रंजना किराड़े, आदि बड़े नेता भगोरिया पर्व को मनाने के लिए आये। ढ़ोल क़ी थाप पर अपने हाथ जमाये। डही नगर मे नशा मुक्ति रैली ने लोगो का दिल जीत लिया पुरे नगर मे लोगो ने फूलो से स्वागत भी किया। नगर पंचायत ने टेंट लगाकर लोगो को नाचने के लिए छाव क़ी गईं। जगह जगह पर पानी के टेंकर भी लगाए गए, 60 से अधिक ढ़ोल आये उसमे सभी अपने अपने दल के साथ नाचते हुए दिखे। पुलिस भी चपे चपे पर नजर आई और किसी प्रकार क़ी कोई घटना नहीं हुई शांति पूर्ण से भगोरिया पर्व सम्पन हुआ। नगर पंचायत ने सभी गाँव वासियों का धन्यवाद दिया और सभी का आभार माना।