संवाददाता अशोक मुंडा
20/03/2025
रामगढ़ झारखण्ड
रामगढ़ के कुंवर टोला अखंरा के प्रांगण में सरहुल पूजा एवं सरहुल सह मिलन शोभा यात्रा को लेकर एक अति आवश्यक बैठक रखी गई, जिसका अध्यक्षता बसंत मुंडा और संचालन रवि मुंडा ने किया, इस बैठक में सरहुल पूजा एवं शोभायात्रा को लेकर चर्चा किया गया साथ ही मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की पुण्यतिथि भी मनाई गई, इस बैठक में उपस्थित सभी लोग मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा के तस्वीर में पुष्प एवं माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दिया,
पुण्यतिथि मनाने के बाद बैठक में सरहुल पूजा समिति का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष वासुदेव मुंडा उर्फ टेंपो मुंडा को बनाया गया,साथ ही सदस्य में अमित मुंडा, शेखर मुंडा ,अरविंद मुंडा, संतोष गंझू, राजेंद्र मुंडा, आनंद मुंडा, राकेश गंझू ,धर्मनाथ करमाली एवं इस बैठक में उपस्थित लोग बबलू मुंडा, कुंदन मुंडा ,किशून मुंडा ,राहुल मुंडा इत्यादि लोग शामिल हुए।