संवाददाता अशोक मुंडा
27/03/2025
रामगढ़ झारखण्ड
समाजवादी पार्टी के झारखण्ड प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद बेदिया ने रामगढ़ जिले में कोयले एवं बालू के अवैध ढुलाई रोक लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक को दिया आवेदन,
लिखित आवेदन में कहा कि जिले में 12 बजे रात से 4-5 बजे सुबह तक प्रत्येक दिन अंधेरे में स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से छिन्नमस्तिका सीमेंट एंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड हेहल पतरातु रामगढ़ में 10- 15 हाईवा में कोयले एवं बालू की अवैध रूप से ढुलाई की जा रही है, जिले में रामगढ़़ उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा टास्क फोर्स बनाकर अवैध कारोबार को रोक लगाने की मुहिम चलाई गई, इसके बावजूद भी कोयल एवं बालू माफियाओं के द्वारा धड़ड़ले से कारोबार को किया जा रहा है,आगे इन्होने कहा कि अवैध ढुलाई से राजस्व की चोरी हो रही है,और सरकार के पास राजस्व नहीं पहुंच कर अवैध रूप से पुलिस तस्करी कर राजस्व को नुकसान पहुंचा रही है,जिससे गरीब आम जनता के विकास में बाधक हो रहा है,
जिसे उचित जांच करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाए और अवैध बालू एवं कोयले की ढुलाई बंद की जाए,