संवाददाता,देवेंद्र सिंह भिलाला दिनांक,31/03/2025 जिला राजगढ़/मध्यप्रदेश
खबर जिला धार से/आज शुबाह मनावर विधानसभा की ग्राम पंचायत पचखेड़ा जुलवानिया (सेमलियापुरा) में एक गरीब किसान कुंवार सिंह के मकान में अचानक आग लग गई |
उक्त घटना के बाद मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुनील स्टार चौहान ने पीड़ित परिवार के पास जाकर उनका हाल-चाल जाना एवं उन्हें आवश्यक सामग्री प्रदान की । इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सरकार और प्रशासन से आर्थिक सहायता राशि दिलवाई जाएगी । इस अवसर पर जिला प्रभारी आदिवासी कांग्रेस जगदीश कनेल, मीडिया प्रभारी विधानसभा माधव सिंह मुवेल और पीड़ित परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे ।