Type Here to Get Search Results !

Comments

पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

नेटवर्क व्यवस्था न होने से कारण वन क्षेत्र वनपाल अधिकारी को जोगाजोग विफल, गौतम बीसी द्वारा जंगल को बचाने का प्रयास

संवाददाता, रोहित भोई।


जिला संबलपुर/उड़ीसा। पिछले कुछ दिनों से रेढ़ाखोल वन क्षेत्र के छह रेंजों के जंगल में आग लगी हुई है। जंगल में आग लगने का सटीक कारण ज्ञात नहीं है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कुछ लोग केंदू के पत्तों और महुआ के फूलों को संग्रह करने के लिए जंगल में आग लगा रहे हैं। जब साधारण लोग के नजर में आग लगे हुए दृश्य देखते हैं तुरंत वन विभाग को मोबाइल फोन के माध्यम से जोगाजोग करने के लिए बारंबार प्रयास किया जाता है, लेकिन नेटवर्क न होने से कारण सब चीज को हानि पहुंची है। कल रात नौ बजे गिरीशचंद्रपुर रेंज अंतर्गत हिरालोई धोबाकटा जंगल में आग लगी हुई थी। उसी समय स्थानीय माछडीह गांव का युवक गौतम बीसी जंगल को बचाने के लिए बहुत प्रयास के बाद जलती हुई आग को कंट्रोल किया है। अगर उसी प्रकार सब लोग वन प्रशासन के साथ मिल के काम करेंगे तो इस तरह जंगल में लगने वाली आग से जंगल को बचा पाएंगे। युवक गौतम बीसी एक उदाहरण है, क्योंकि अंधेरी रात में जंगल में अकेले ही आग लगी आग को बुझाता रहा। उनके पहले कई बार मोबाइल नेटवर्क खोज कर वन विभाग को सूचना देने का प्रयास किया, अनेक बार वन विभाग को अपनी फोन में तुरन्त आग लगने की खबर देना के लिए कोशिश किया। पांच-छह मीटर से अंदर एक बी एस एन एल नेटवर्क टॉवर चालू है। लेकिन किसी काम का लायक नहीं है। गौतम बीसी जंगल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया गण माध्यम जरिए प्रशासन को देते हैं कि जंगल को बचाना जितना जरूरी है, उतना जरूरी है नेटवर्क।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Our Services
यह वेबसाइट CG HOST द्वारा बनाया गया है। अगर आप भी किसी भी प्रकार की वेबसाइट सस्ते दामों में बनवाना चाहते हैं तो आज ही संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर।

ख़बर के नीचे विज्ञापन

Center 01 AD SPACE विज्ञापन