संवाददाता गेंदालाल माकोडे़।
धामनोद (धार)। ब्लॉक नालछा जिला धार के जोगी भड़क सैंतालीसपुरा में 23 मार्च रविवार को टंट्या मामा भील का गाता अनावरण कार्यक्रम होने जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य के भंवरलाल परमार और भारत आदिवासी पार्टी के विधायक दरियावद राजस्थान थावरचंद डामोर होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आयोजक जामसिह निनामा, घनश्याम कटारा, अनिल मोहरे,गोलु गिरवाल, सुनील निनामा, पदम गिरवाल, अमिचंद कटारा, सुनील गिरवाल, महेश गिरवाल, राजेश भाबर, सुरेश चौहान, सुनील कटारा, गोलु कटारा और ग्राम सैंतालीसपुरा की जनता ने अधिक से अधिक समाज जनो को कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आग्रह किया गया है।