By Admin-The tribal post
20/03/2025
रामगढ़ झारखण्ड
झारखण्ड के रामगढ़ और हज़ारीबाग जिला अंतर्गत टाटा कंपनी और CCL के अलग अलग कोलियरी क्षेत्रों में नौकरी लगाने के नाम पर JMM के जिला अध्यक्ष एवं कद्दावर नेता अपने JMM नेता और कार्यकर्त्ताओं से ही नौकरी लगाने के नाम पर CCL से सेवा निर्वित किये आदिवासी संथाल समाज से लाखों,करोड़ों रूपये ले लिया,
नौकरी के नाम पर लाखों रूपये देने वाले पीड़ित लोगों ने कहा कि हमलोगों से टाटा एवं CCL में नौकरी लगा देने के नाम हम लोगों ने विश्वास जताते हुए दी थी, नौकरी के नाम पर अपने जीवन की गाढ़ी कमाई 10 से 12 साल पहले दिया है,इसके बावजूद भी जब नौकरी नहीं मिला तब पैसे वापस देने की मांग की, दिन महीना मिलते मिलते आज नहीं मिला रूपये वापस,
पीड़िता सोनमती देवी ने सुनाई 12 वर्ष पहले की आप बीती कहानी
नौकरी के नाम से रूपये देने कि शिकार हुई महिला सोनमती देवी ने कहा कि मेरे पति CCL से सेवानिर्वित हुए थे,वही रुपये मैं 9 लाख नगद रुपये 10 वर्ष पहले अपने पोते को सीसीएल में नौकरी लगने के नाम पर दिए थे, जो आज तक नौकरी नहीं हुआ,वही रुपये वापस लेने के लिए जब मांग की जिसे वापस देने कि बात बोले जाने के बावजूद भी नहीं मिल रहा है,
झारखंड मुक्ति मोर्चा के छवि धूमिल नहीं होने के चलते 12 साल तक चुप के लोग
टाटा एवं कोलियरी में नौकरी लेने के नाम पर पैसे देने वाले लोगों में पीड़ित हरीलाल बेदिया, रॉयल मांझी संजय मांझी,राजेंद्र मुर्मू,लखीराम मांझी,बाबूलाल मांझी,सोनमती देवी,सोनाराम सोरेन ने अपनी दुखड़ा व्यक्त करते हुए लिखित रूप से JMM के केंद्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई, गांडेय के विधायिका कल्पना सोरेन, केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय केद्रीय महासचिव फागू बेसरा एवं झामुमो की केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया एवं जिला प्रशासन और झारखण्ड के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुहार लगा चुके हैं, इसके बावजूद भी इन पीड़ितों का दुख दर्द सुना नहीं जा रहा है,जिससे लोग काफी हताश और परेशान हैं,
नौकरी दिलाने से संबधित मामलों को लेकर दिया जिले के विभिन्न थानों में दिया आवेदन,फिर भी नहीं हुई कार्रवाई,
पीड़ित लोगों से रूपये लेन देंन कि स्थिति पूछे जाने पर लोगों ने बताया की हमलोग नौकरी दिलाने के नाम पर रूपये वापस मांगने पर नहीं पर हमलोगों ने वापस लेने से संबधित जिले के कुजू घाटो पतरातू और अन्य थानो में क़ानूनी करवाई करने के लिए लिखित आवेदन दिया है, इसके बावजूद भी अभी तक कोई करवाई नहीं हुई,
आगे इन्होने बताया कि रूपये देने के समय लिखित प्रमाण नहीं रखे, इसलिए हमलोगों को इतना दिक्कत हो रहा है,