संवाददाता, देवेंद्र सिंह भिलाला दिंनाक,14/03/202 जिलाराजगढ़/मध्य प्रदेश
गमी वाले घर के अलावा आम नागरिको से भी होली मिलन किया ।नगर परिषद अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेता रहे साथ में मौजूद ।
पचोर/पिछली होली के बाद से आगामी होली तक जिन घरों में परिवार में किसी की भी मृत्यु हो जाती है उनके यहां गमी या मातम के बाद प्रथम बार पढ़ने वाली होलिका दहन के दूसरे दिन धुलेण्डी पर्व पर रंग गिराए जाने की परंपरा है जिसमें समाज के वरिष्ठ नागरिक ग्राम पटेल या जनप्रतिनिधि मातम वाले घरों में गैर के रूप में जाकर रंग का तिलक लगाते हैं उसके बाद उन घरों में कोई भी शुभ कार्य किए जाते हैं। इसी परंपरा को हर शहर या गांव में निभाया जाता है। जिले के सांसद रोडमल नागर भी प्रतिवर्ष नगर में हर उस घर जाते हैं जहां पर कोई ना कोई की मृत्यु साल भर के दौरान हुई हो। यह सिलसिला उनके सांसद बनने के बाद से अनवरत रूप से जारी है। पिछले कई वर्षों की भांति सांसद नागर इस वर्ष भी नगर के प्रत्येक वार्ड में भाजपा नेताओं के साथ गए और गमी वाले घरों में जाकर वहां पर परिजनों को तिलक लगाया। इसके अलावा सांसद ने नगर में विभिन्न समाज के गणमान्य नागरिकों एवं आम नागरिकों के साथ भी होली मिलन कर संवाद किया तथा उनकी कुशल क्षेम पूछी। इस दौरान सांसद ने कई घरों में जलपान भी किया। सांसद रोडमल नागर के साथ इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष विकास करोड़िया वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन प्रसाद गुप्ता भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ जिला संयोजक कमल सक्सेना पार्षद प्रतिनिधि दामोदर लहरी पूर्व जिला महामंत्री मनीष सक्सेना भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य मनीष मन्नू यादव मेडतवाल युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सागर गोलू भंडारी पूर्व पार्षद सृजन विरमाल (रज्जु मारसाब ) डाक्टर चतुर्भुज देशवाली अभिषेक भंडारी आदि पुरे समय मौजूद रहे।