संवाददाता, देवेंद्र सिंह भिलाला। दिनाक, 16/03/2025 जिला राजगढ़/मध्य प्रदेश
पचोर/विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के मार्गदर्शन एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन जी यादव के कुशल नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे श्री जगदीश देवड़ा जी द्वारा वर्ष 2025-26 का जो बजट प्रस्तुत किया गया है वह प्रदेश के विकास को नई दिशा देने वाला सर्वहितकारी तथा दूरदर्शी बजट है उक्त बजट जनता का बजट जनता के लिए अवधारणा पर केंद्रित कर जनता के सुझाव लेकर तैयार किया गया है हमारी सरकार का लक्ष्य वर्ष 2047 तक राज्य के सकल घरेलू उत्पाद को बढ़ाकर ढाई सौ लाख करोड़ तक पहुंचाना है साथ ही प्रति व्यक्ति वार्षिक आय 142000 से बढ़कर 22 लाख 35 हजार तक पहुंचाने का है। प्रसन्नता की बात है कि वर्ष 2003-4 में राज्य का सकल घरेलू उत्पाद 1लाख 1हजार 27 करोड रुपए था जो भाजपा सरकार में बढ़कर 2025 /26 में 16 लाख 94 हजार 477 करोड़ का हो चुका है इन 22 वर्षों में 17 वृद्धि हुई है। हमारी सरकार ने वर्ष 2025 /26 को उद्योग और रोजगार वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है अभी संपन्न हुई इन्वेस्टमेंट समिट में 89 M O U पर हस्ताक्षर हुए हैं तथा 26 लाख 61000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए इसके फलीभूत होने पर 21 लाख से अधिक लोगों का रोजगार का सृजन होगा। यह बजट G Y A N की अवधारणा पर केंद्रित कर तैयार किया गया है इसमें गरीब किसान युवा और महिलाओं के उत्थान को सुनिश्चित किया गया है।
बजट पर उक्त प्रतिक्रिया मध्य प्रदेश शासन के कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गौतम टेटवाल ने दी। ज्ञात रहे कि मंत्री श्री टेटवाल बजट आवंटन के बाद राजगढ़ जिले एवं सारंगपुर विधानसभा को मिली सौगात के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। श्री टेटवाल ने आगे बताया कि मेरे विभाग में 22 विकासखंड आईटीआई विहीन थे उनमें नवीन आईटीआई प्रारंभ करने की स्वीकृत बजट में दी गई है अब प्रदेश में आईटीआई की संख्या बढ़कर 958 हो गई है वहीं प्रशिक्षण क्षमता बढ़कर कुल 121000 सीटों की हो गई है। वहीं राजगढ़ जिले के समग्र विकास के लिए 500 करोड़ से अधिक के बजटीय आवंटन की घोषणा की गई है इस राशि से जिले में नई सड़के सिंचाई परियोजनाएं शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा। प्रदेश में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को मजबूत करने के लिए पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा की उपलब्धता सुनिश्चित होगी वहीं हर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित खेल स्टेडियम में हेलीपैड भी बनाए जाएंगे। अपने सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सड़क एवं अधोसंरचना परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है जिनमें लगभग 300 करोड़ की लागत से बड़ागांव से खुजनेर 52किमी सारंगपुर से बड़ागांव 35 किमी खजुरिया घाटा से कालापीपल नलखेड़ा रोड 19 किमी ग्राम सेमली लोड़ा से भूमका मार्ग ग्राम बिरगड़ी से खजुरिया घाटा भयाना से कलड़ावद बखेड़ से कालिया खेड़ी सुल्तानपुर से विदेशी जोड़ ग्राम साबरस्या से मेहरी मोटी ग्राम सुल्तानिया से निपानिया पचोर नगर में वार्ड 5 भोजपुरिया जोड़ से पानिया रोड बाईपास आदि रोड पर 300 करोड़ की लागत से सड़के मंजूर की गई है जिनके बनने से नागरिकों को आने-जाने परिवहन सहित दुर्घटना की समस्या से मुक्ति मिलेगी। इसके अलावा पिछले वर्ष में लगभग 200 करोड़ की लागत से अनेक सड़के,तथा पानी के लिए बैराज,पंचायत भवन, विद्युत ग्रिड, उप स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी भवन तथा सी एम राइज स्कूल भी मंजूर हुए हैं जिनका कार्य प्रगति पर है तथा कुछ का भूमि पूजन होने वाला है। इसी क्रम में पचोर के शासकीय गांधी बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और सारंगपुर के उत्कृष्ट बालक विद्यालय की सी एम राइज में उन्नयन की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। प्रेस कांफ्रेंस के वक्त श्री टेटवाल के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर भाजपा के जिला मंत्रीगण जिला उपाध्यक्ष सहित सारंगपुर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल भी मौजूद थे। उपस्थित अतिथि एवं मंत्री श्री टेटवाल का इस दौरान नगर के नागरिकों नेताओं की तरफ से नागरिक अभिनंदन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से नगर परिषद अध्यक्ष विकास करोड़िया मंडल अध्यक्ष विकास दीक्षित परिषद उपाध्यक्ष रामभरोसे यादव भाजपा नेता भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कमल सक्सेना भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य मनीष मन्नू यादव रोगी कल्याण समिति सदस्य रघुराज राणा पार्षद दामोदर लहरी पत्रकार राजेश पालीवाल पुरुषोत्तम वैष्णव सन्देश रजौरे सूरज सिंह राजपूत मनीष जोशी राम धाकड़ रवि शर्मा राजेश भारतीय गोलू भंडारी सुदर्शन सोनी राधेश्याम नागर अमित गोस्वामी राजेंद्र पच्चीसिया रज्जु विरमाल फूलचंद महावर संजय तिवारी दीपक पाल सतीश राठौर मोंटी कुशवाहा सहित अनेक पत्रकार कार्यकर्ता नेता उपस्थित थे।
झलकियां-
बस स्टैंड भोजपुरिया स्थित जनसेवा कार्यालय से कार्यक्रम स्थल अग्रवाल मैरिज हाल तक मंत्री टेटवाल नगर के पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम वैष्णव की साइकिल के पीछे स्टैंड पर बैठकर पहुंचे। पत्रकारों द्वारा बजट विषय के अलावा अन्य पूछे गए प्रश्नों को टाल गए मंत्री जी स्थनीय समाज ने अलग से किया अभिनंदन, कारण तलाशते रहे लोग। लगभग 38 मिनट तक मंत्रीजी ने गिनाई उपलब्धियां।