संवाददाता,देवेंद्र सिंह भिलाला दिनांक,31/03/2025 जिला राजगढ़/मध्य प्रदेश
मुस्लिम समाज जनों ने सोमवार को ईद-उल-अजहा का पर्व बेहद के साथ मनाया इस अवसर पर सुबह मुस्लिम समाज जन बड़ी ईदगाह मस्जिद पर एकत्र हुए यहां सुबह शहर काजी ने ईद की विशेष नमाज अदा करवाई।
इसके बाद सभी लोगों ने ईदगाह से बाहर निकाल कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दी | इस मौके पर पचोर नगर परिषद अध्यक्ष विकास करोड़िया, मंडल अध्यक्ष विकास दीक्षित सहित सभी भाजपा पदाधिकारी ने ईद की शुभकामना दी मोके पर उपस्थित नगर परिषद उपाध्यक्ष राम भरोसा यादव, पार्षद दामोदर लहरी, जफ़फार भाई, अनीश भाई, शरीफ लाल, साजिद भाई, माजिद भाई, सफीक अंसारी,अनेक मुस्लिम भाई उपस्थित हुए | इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमित बंसल,कांग्रेस नेता अनूप दीक्षित मस्जिद पहुंचे यहां उन्होंने मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर एक दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दी | वहा पर कांग्रेस नेता भूरान भाई, किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र जाट, कला मालवीय, गिरिराज रजक, पार्षद अमन मुंदेरिया, अनिल नागर, राजकुमार गुर्जर, अनीश भाई, मुकेश मेघवाल,विनोद शर्मा साजिद भाई, नागर जी आधि कांग्रेस नेता उपस्थिति हुऐ । शहर काजी ने बताया कि नवाज के दौरान देश में अमन चैन और शांति की दुआ की गई, ईदगाह में हुई नवाज के बाद पुराना बस स्टैंड, पुरानी पचोर बड़ी मस्जिद में ईद की नमाज करवाई गई । बड़ी दरगाह मस्जिद पर पुलिस प्रशासन थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।