संवाददाता,देवेंद्र सिंह भिलाला दिनांक,18/03/2025 जिला राजगढ़/मध्य प्रदेश
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने उचित मूल्य की दुकानों से राशन प्राप्त कर रहे सभी हितग्राहियों से तत्काल अपना ई-केवायसी दर्ज करने की अपील की है | ऐसा नहीं करने पर हितग्राही को आगामी अप्रैल माह से राशन मिलना रूक सकता है। उन्होंने जिले के सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे उचित मूल्य की दुकान संचालकों की नियमिल बैठके लेकर उनके क्षेत्र में राशन प्राप्त कर रहे हितग्राहियों की ई-केवायसी पूर्ण करवाएं। समा क्रं./1531/71/03/2025 ........00.......