Type Here to Get Search Results !

Comments

पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

दो मंत्रियों के जिले में भ्रष्टाचार चरम पर,₹ 100000 की रिश्वत लेते पकड़ाया आउटसोर्स का कर्मचारी |

संवाददाता,देवेंद्र सिंह भिलाला                                        दिनांक07/04/2025                                                      जिला राजगढ़/मध्य प्रदेश

राजगढ़/मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में दो मंत्री मध्य प्रदेश सरकार ने नियुक्त कीये है इसी में से एक मंत्री मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग के मंत्री नारायण सिंह पंवार के गृह जिले में मछली पालन का ठेका संचालित करने के लिए विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा ठेकेदार से ₹300000 प्रत्येक माह की मांग की गई जिसकी शिकायत लोकायुक्त टीम से की गई लोकायुक्त की टीम ने मछुआ मत्स्य महासंघ के एक आउटसोर्स कर्मचारी मुबारक गोरी को ₹100000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है |

जबकि जिला एवं मत्स्य महासंघ की जिला अधिकारी सुरेखा को भी लोकायुक्त टीम ने आरोपी बनाया है | व्यावसायिक अनवर कादरी निवासी कदर बाजार सेन रोड इंदौर द्वारा लोकायुक्त एसपी भोपाल को लिखित शिकायत की गई थी जिसके फल स्वरुप कार्रवाई की गई | राजगढ़ जिले में जो कुंडलिया डैम है उसमें मछली पालन के लिए उन्होंने 7 साल का ठेका लिया था जो कि नवंबर 2024 में लिया गया उक्त डैम में ठेकेदार द्वारा काम चालू करने के लिए एवरेज में रिश्वत की मांग की गई जिसकी, शिकायत लोकायुक्त टीम भोपाल से की गई उपरोक्त टीम ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पड़कर भ्रष्टाचार का भांडा फोड़ किया | अब यह सोचने वाली बात है कि जिले में दो मंत्री काम कर रहे हैं उन्हीं के जिले राजगढ़ में यहां अधिकारी कर्मचारी टेंडर प्रक्रियाओं में करोड़ों के टेंडर होते हैं जिसमें परसेंटेज की मांग करते हुए ठेकेदारों से अनैतिक व्यवहार करते हैं काम नहीं करने देते यह सोचने का विषय है क्या जीरो टोलरेंस काम करने का प्रचार प्रसार करने वाली सरकार के मुख्यमंत्री मंत्री और अधिकारी कहां तक जीरो टॉलरेंस का कार्य कर रहे हैं कि आप और हम सब जानते हैं अब देखना यह है कि अधिकारी कुछ बड़े मगरमच्छों को बचाते हुए केवल छोटे कर्मचारी पर ही कार्रवाई करेंगे क्या | जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है |

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Our Services
यह वेबसाइट CG HOST द्वारा बनाया गया है। अगर आप भी किसी भी प्रकार की वेबसाइट सस्ते दामों में बनवाना चाहते हैं तो आज ही संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर।

ख़बर के नीचे विज्ञापन

Center 01 AD SPACE विज्ञापन