संवाददाता,देवेंद्र सिंह भिलाला दिनांक09/04/2025 जिला राजगढ़/मध्य प्रदेश
राजगढ़/प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पालक महासंघ जिला राजगढ़ शासकीय स्कूल पचोर में निशुल्क पेन, पेंसिल,काफी, पानी की बोंतल एवं जरूर की चीजे गरीब जरूरतमंद बच्चों को वितरित करेगे | पालक महासंघ जिला संरक्षक हाई कोर्ट सलाहकार एडवोकेट अहमद हाशमी एवं जिला अध्यक्ष इंजीनियर सत्येंद्र जाटव ने बताया कि 11 अप्रैल को जोतीराव फूले जयंती एवं 14 अप्रैल संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर जयंती है महापुरुषों की जयंती के उपलक्ष में हम प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब जरूरतमंद बच्चे-बच्चीयों को निशुल्क शिक्षण सामग्री काफी, पेन,पेंसिल, बोतल, और बैग तहसीलदार महोदय से बाकायदा अनुमति लेकर वितरित की जावेगी | उन्होंने कहा कि बदलते युग में शिक्षा बहुत महंगी हो गई है हर बच्चा पड़े, हर बच्चा आगे बड़े अपने देश और समाज का नाम रोशन करें हम कुछ नहीं तो थोड़ा-थोड़ा करके उनकी जरुरत की वास्तु दान कर सकते हैं, दे सकते है | ऐसी हम पहल कर रहे हैं | पालक महासंघ जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह भिलाला ने कहा की आज के युग में शिक्षा बहुत जरूरी है शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा, शिक्षा ही सवालों को जन्म देती है | पालक महासंघ जिला महासचिव फूलचंद महावर एवं जिला सचिव समंदर सिंह भिलाला, जिला मीडिया प्रभारी नरेंद्र राजपूत,सदस्य पंकज सोलंकी ने कहा कि शिक्षा वह ज्ञान है जितना बाटोगे उतना बढ़ेगा |
!doctype>
Comments
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now