संवाददाता नाथूलाल सालवी
दिनांक - 14/04/2025
सलूंबर- संविधान निर्माता और भारत रत्न समाज सुधारक डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती सोमवार को सलूंबर जिला मुख्यालय में बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनायी गई।
इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों और संस्थाओं ने मिलकर कार्यक्रम की श्रृंखला आयोजित की जिससे पूरा कस्बा जय भीम के नारों से गूंज उठा। सुबह से ही राणा पूंजा चौक पर लोगो का ताता लगा रहा। दोपहर को सर्कल से रैली डाल चौराहा, पाल दरवाजा, गांधी चौक, खटीकवाडा, बस स्टैंड, चुंगीनाका से होते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलूंबर में सभा आयोजित की। यह जुलूस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा। फोर व्हीलर दोपहिया वाहनों और पैदल चलते हजारों की तादाद में यह जुलूस जय भीम और अंबेडकर अमर रहे के नारों से पूरे कस्बे को गुंजायमान करता रहा।
कार्यक्रम में धरियावद विधायक थावर चंद्र डामोर, विधायक प्रत्याशी जितेश मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश दायमा, मांगीलाल सालवी भीम आर्मी जिलाध्यक्ष एडवोकेट लक्ष्मीलाल सालवी, एडवोकेट नाथूलाल मेघवाल, गजेन्द्र वर्णोती, गौतम सालवी, गौतम लाल मेघवाल, जगदीश दायमा टोडा, धुलीराम मीणा, शंकरलाल, राजेश मेघवाल, मोहन मेघवाल, रमेश मेघवाल और आस पास के गांवों से आए हुए महिलाएं पुरुष बच्चे आदि मौजूद रहे। संविधान बचाओ संघर्ष समिति द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।