पचोर/मामला है ग्राम जोगीपुर का अमर सिंह पिता लालू भोंपा उम्र 62 वर्ष निवासी जोगीपुरा ने पचोर थाने में आकर बताया कि दिनांक 16/02/2025 समय 11:00 बजे मेरी बहू ब्रजबाई पति लखन भोपा नायक उम्र 27 साल निवासी जोगीपुरा व अपने लड़के हरिओम नायक व पवन नायक के साथ उड़नखेड़ी बाजार करने गई थी | जो आज तक दिनांक तक नहीं लौटी है हमने उसकी तलाश आसपास हमारे रिश्तेदारों के यहां भी की लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला मेरी बहू का रंग गोरा, कद 5 फिट 2 इंच है वह साड़ी ब्लाउज पहने हुए थी उसके साथ में इसके लड़के पवन व हरिओम भी है | मैं अमर सिंह पिता लालू भोपा नायक पचोर थाने में रिपोर्ट लिखवाने आया हूं | श्री मान मेरी बहू की तलाश की जाए | इसके अलावा मेरी आप सभी से अपील है कि, अगर मेरी बहू आपको कहीं भी मिले तो इस 7723034078 नंबर पर संपर्क करें | उक्त खबर FIR के आधार पर |
!doctype>
Comments
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now