संवाददाता अशोक मुंडा
12/04/2025
रामगढ़ झारखंड
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) की रामगढ़ इकाई की मांडू प्रखंड टीम ने एसकेबी (SKB) स्टील प्लांट से हो रहे ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण और कृषि पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है। इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय संगठन महामंत्री (युवा मोर्चा) कुलदीप महतो के नेतृत्व में उपायुक्त रामगढ़, पुलिस अधीक्षक रामगढ़ और अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ को एक मांग पत्र सौंपा गया।
कुलदीप महतो ने बताया कि मुरपा कुजू पूर्वी पंचायत, प्रखंड मांडू, जिला रामगढ़ के ग्रामीण एसकेबी स्टील प्लांट से उत्सर्जित वायु और ध्वनि प्रदूषण से बुरी तरह त्रस्त हैं। ग्रामीणों ने पहले भी कई बार आंदोलन किया, लेकिन अब तक उन्हें इस समस्या से निजात नहीं मिल पाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित हो रही है और इसके खिलाफ प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
ज्ञात हो कि यह कंपनी स्टॉक यार्ड के नाम पर जमीन प्राप्त की थी, लेकिन अब वहां सैंड ब्लास्टिंग, मैन्युफैक्चरिंग, और बिल्डिंग निर्माण जैसे कार्य अवैध रूप से किए जा रहे हैं। यह क्षेत्र घनी आबादी वाला है और प्लांट से उठते प्रदूषण के कारण ग्रामीणों का जीवन दूभर हो गया है। कई लोग गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं।
ग्रामीणों ने इस गंभीर मुद्दे को JLKM के समक्ष रखा, क्योंकि यह संगठन हमेशा शोषित, वंचित और पीड़ित लोगों की आवाज बनकर खड़ा रहा है। संगठन ने प्रशासन से मांग की है कि या तो इस अवैध प्लांट को बंद किया जाए या इसे अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए।
पत्र में कहा कि यदि 15 दिनों के भीतर प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है, तो JLKM रामगढ़ इकाई ग्रामीणों के साथ मिलकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने को बाध्य होगी,
मांग पत्र सौंपने के दौरान रवि महतो, डॉ. राजेश महतो, रमेश कुमार महतो, टेकलाल महतो, प्रभुदयाल महतो, मनीष कुमार, नंदकिशोर महतो, सुरेंद्र महतो, शंकर मेहता, लक्ष्मण महतो, मिथुन कुमार, दीपेंद्र कुमार महतो समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।