संवाददाता,देवेंद्र सिंह भिलाला दिनांक13/04/2025 जिला राजगढ़/मध्य प्रदेश
मनावर। धार जिले कि तहसील क्षेत्र मनावर विकासखंड में आदिवासी कांग्रेस ने नशामुक्ति अभियान की शुरुआत की, 7 गांवों में चलाए गए अभियान में 125 से अधिक ग्रामीणों ने नशा न करने का संकल्प लिया। वहीं हमारे आदिवासी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया और आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम के मार्गदर्शन में शराब मुक्ति अभियान चलाया और गाँव में यात्रा निकाल कर सभी को नशा मुक्त के लिए संदेश दिया। इस कार्यक्रम शुरुवात सिरसाला, लंगूर, खेड़ीहवेली, भोगदड़, बोरली, पचखेड़ा, जुलवानिया इन सभी गांवों में यात्रा निकली उसमें ग्रामीणों ने स्वागत किया और पच सरपंच प्रतिनिधि मिलकर कांग्रेस पार्टी के विचारों को मजबूत करने निर्णय लिया ।सुनील स्टार चौहान प्रदेश सचिव आदिवासी कांग्रेस मध्य प्रदेश कहा कि धूम्रपान से कैंसर जैसी बीमारी का खतरा रहता है। लोगों को इसकी जानकारी होने के बावजूद वे इसका सेवन करते हैं। इस अवसर पर सुनील स्टार चौहान प्रदेश सचिव आदिवासी कांग्रेस मध्य प्रदेश, जिला प्रभारी आदिवासी जगदीश कनेल मिडिया प्रभारी विधानसभा माधव सिंह मुवेल, बाल कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान भगवान नर्गेश, भारत नर्गेश, मोहन चौहान, आत्माराम भालके, ग्राम पंचायत सिरसाला सरपंच सुका बाई, जगदीश कनेल, चौकीदार फूलसिंह चौहान, सुखलाल अमलावर, शिवराम नर्गेश, उदयसिंह मुवेल, पूर्व उप सरपंच दिनेश मुवेल, अजय कनेल, शिशुपाल नर्गेश, कुसुम नर्गेश, सुंदर नर्गेश पंच, मढ़ी बाई नर्गेश, देवकुवर बाई अमलावर आदि पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी विधान सभा माधव सिंह मुवेल द्वारा दी गई है ।