स्व. श्री चंपालाल देवड़ा शासकीय महाविद्यालय उदयनगर भवन निर्माण हेतु, विधायक मुरली भंवरा के प्रयासों से 14 करोड़़ 96 लाॅख 15 हज़ार रूपए की राशि स्वीकृत
देवास (मप्र)। बागली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जनजाति बाहुल्य उदयनगर तहसील मुख्यालय में वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक स्व.चंपालाल जी देवड़ा के प्रयासों से शासकीय महाविद्यालय प्रारंभ हुआ था। जिसका संचालन 27 सितंबर वर्ष-2021 से शासकीय कन्या हाईस्कूल विद्यालय के भवन में हो रहा था, उसके नवीन भवन निर्माण की स्वीकृति जो बहुअपेक्षित थी। महाविद्यालय का भवन नहीं होने से विद्यार्थियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था। उक्त भवन निर्माण कार्य हेतु वर्तमान विधायक मुरली भंवरा द्वारा लगभग 14 करोड़़ 96 लाॅख 15 हज़ार रूपए की राशि स्वीकृत करवाई गई। उनके इस प्रयास को लेकर विधानसभा वासियों ने विधायक मुरली भंवरा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा मंत्री माननीय इंदरसिंह परमार का सहृदय आभार व्यक्त किया।
# विधायक श्री भंवरा ने बताया -
यह निर्णय क्षेत्र के शैक्षणिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक था, जो जनजाति क्षेत्र के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा। हमने यह तय किया है की जनभावना के अनुरूप सर्व सुविधायुक्त विशाल महाविद्यालय भवन का नाम भी " स्व. श्री चंपालाल देवड़ा शासकीय महाविद्यालय उदयनगर " रखा जाएगा। मेरी विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के नवीन आयाम स्थापित हो यह मेरा प्रथम लक्ष्य है, अब क्षेत्र के यूवा उच्च शिक्षा से वंचित नहीं होंगे, आप सभी क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई।