संवाददाता नाथूलाल सालवी
दिनांक - 14/04/2025
भबराना- सलूंबर जिले के भबराना गांव में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती को ज्ञान दिवस के रूप में सागडो का मठ भबराना में मनाया गया।
बाबा साहब की तस्वीर पर श्रद्धापूर्वक भाव से पुष्प एवं माल्यार्पण किया और बाबा साहब के विचारों पर चलने का आवाहन किया। पास में मंडीवाडा मोहल्ला के महिला पुरुष और नौजवान बच्चों ने बाबा साहब को नमन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह चौहान, मुख्य वक्ता गोपाल सिंह अहाड़ा, संयोजक जगदीश सालवी, सहसंयोजक जितेंद्र मेघवाल, मठाधीश पर्वतगिरि महाराज और मंडल के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।