संवाददाता वीरेंद्र मुंडा
03/04/2025
पतरातु रामगढ़
तालातांड में किरण मुंडा केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के सुविधा के लिए किया गया छात्रावास का हुआ उद्घाटन ,
छोटे-छोटे बच्चों को रहने के लिए होती थी, दिक्कत छात्रावास के बनने से दूर दराज से आए बच्चों को अब नहीं होगी दिक्कत किरण मुंडा आदिवासी केंद्रीय विधालय परिसर में आदिवासी हॉस्टल उद्धघाटन व विधालय का दुसरा वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, गाँव के पाहन नरेश मुंडा मुख्य अतिथि बड़कागांव विधानसभाा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रौशनलाल चौधरी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। हॉस्टल के संस्थापक केंद्रीय अध्यक्ष धरम गुरु कृष्णा उरांव, जय सरना ट्रस्ट हजारीबाग द्वारा आदिवासी नेग-नियम से पाहनो द्वारा पुजा-पाठ किया गया ।। धरमगुरु ने कहा आदिवासी समाज आज अपने समाज में शिक्षा कि ओर अग्रसर हो रहै है इसी तरह से शिक्षा के प्रति अलख जगाने का प्रयास निरंतर जय सरना ट्रस्ट करता रहा है और आगे भी करता रहेगा,
छात्रावास के उद्घाटन के अवसर पर विधालय के प्रधानाचार्य एडवोकेट किरण मुंडा व विधालय के बच्चो ने झारखंडी कार्यक्रम किए व नाच,गान किया, और झारखंड के वीर शहीद सेनानियों को याद करते हुए अमर रहने का नारा दिया गया।।। जिसमें बलकुदरा के मुखिया और पंचायत समिति विजय मुंडा,राजू मुंडा, रिझन देवी, बलदेव मुंडा,पंचम मुंडा, विपिन कुमार, सुनील मुंडा,प्रधानाचार्य किरण कुमारी मुंडा, शिक्षकगण कुमारी लक्ष्मी मुंडा, पुजा कुमारी,प्रिया खलखो,मानसी कुमारी, रेशमी कुज्जूर,बादल मुंडा आदि उपस्थित थे।