संवाददाता वीरेंद्र मुंडा
11/04/2025
पतरातू रामगढ़
पतरातू प्रखंड अंतर्गत लबगा गांव के सामाजिक और समाज के अगुवा कर्ता लोग काली मंदिर के प्रागंण में एक बैठक विकास मुंडा की अध्यक्षता में रखी गई थी। जिसमें लबगा गांव को एनटीपीसी और पीटीपीएस के ज्वाइंट वैंचर कम्पनी इस गांव को विस्थापित गांव की सूची में नहीं जुड़े जाने के कारण ग्रामीणों और युवाओं में एनटीपीसी कम्पनी के प्रति आक्रोश है। और इस गांव का 90 प्रतिशत भू भाग पीटीपीएस पतरातु डेम में चली गई है। और अभी तक उचित मुआवजा और न ही कोई विस्थापित प्रमाण पत्र दिए गए हैं। और लबगा गांव की एनटीपीसी प्लांट से मात्र दूरी 1.5 किमी होगी। एनटीपीसी प्लांट से जो प्रदूषण भी इस गांव के लोग भी खाएगी और मुफ्त में बीमारी भी मिलेगी। फिर भी एनटीपीसी प्लांट लबगा गांव के ग्रामीणों से सौतेला व्यवहार कर रही। उपस्थित लोगों में लखन मुंडा, रंजीत यादव, लखन साव, दीपक मुंडा, जीतू मुंडा, विक्की मुंडा, प्रदीप मुंडा, अविनाश तुरी, राजू करमाली, धनराज तुरी आदि लोग मौजूद थे।