संवाददाता नाथूलाल सालवी
दिनांक - 22/04/2025
सलूंबर जिले के रन्देला गांव के समस्त ग्रामवासी रुआव की ओर से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा कि वर्तमान में नवीन गठित ग्राम पंचायत रन्देला जिसमे गाव रूआव जो कि पूर्व में ग्राम पंचायत बामनिया में था को सम्मिलित किया गया है जो कि रुआव के लिए हितकर है।
समस्त ग्रामवासी व समस्त वार्ड पंच इस नवीनतम ग्राम पंचायत रन्देला हेतु अपनी सहमति प्रदान करते हैं। नवसृजित ग्राम पंचायत रंदेला को यथावत रखा जाने एव प्रेमनगर, रुआव को नवसृजित पंचायत रंदेला में ही रखा जाने का ज्ञापन सोपा। शिव सिंह रंदेला शंभू सिंह रंदेला केसर सिंह रंदेला विजय सिंह रंदेला गमीर सिंह रंदेला अर्जुन सिंह रुआँव भोपाल सिंह भागरोत खुमाण सिंह गौतम जी सालवी मनीष मेहता वकत सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।