संवाददाता गेंदालाल माकोडे़।
धामनोद( धार)। संचालनालय आयुष विभाग भोपाल के आदेश के परिपालन में एवं कलेक्टर महोदया के निर्देशन में तथा जिला आयुष अधिकारी खरगोन के मार्गदर्शन में शासकीय आयुर्वेद औषधालय रतनपुर द्वारा ग्राम सेमरला तहसील बड़वाह जिला खरगोन के आंगनवाड़ी केन्द्र में पोषण पखवाडा अंतर्गत एवं गैर संकृमीत रोगो की पहचान, रोकथाम, नियंत्रण एवं प्रबंधन थीम के अनुसार रोग निदान चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ . अर्चना चौहान द्वारा बच्चो, गर्भवती माताओं एवं धात्री माताओं तथा किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर एनीमिया निवारण हेतु आयरन के उपयोग करने के संबंध में आवश्यक परामर्श देते हुए उससे बचाव हेतु जानकारी दी गई। पोषण स्तर के संबंध में परिवार को जागरूक किया गया। शिविर में 36 महिलाऐं एवं 27 पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में आयुर्वेद कम्पाउन्डर जगदेव सिंह माकोड़े, दवासाज लक्ष्मी निगवाल, योग प्रशिक्षक पायल जगाती, योगा सहायक सोमनाथ देसला एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा। स्टाफ द्वारा निशुल्क औषधीयो का वितरण किया गया, शिविर में कुल लाभार्थीयो की संख्या 63 रही।