संवाददाता मांगीलाल सालवी
दिनांक- 15/4/2025
आज 15/4/25 को नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील सेवक व वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश भंडारी के नेतृत्व में नगर कांग्रेस की ओर से जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौप कर अवगत करवाया की सलुम्बर नगर परिषद के वार्डो का गठन में भारी गड़बड़ी की गई है, गठन नियमों के विरुद्ध जाकर किया गया है, जो सरासर गलत है।
इसमें राजनैतिक महत्वाकांक्षा निहित है, जो सलुम्बर की जनता के हित में नहीं है। उक्त वार्डो के गठन को लेकर सलुम्बर की जनता के हित में सुनवाई करते हुए नियमानुसार वार्डों का गठन किया जाए। इस दौरान नगर परिषद सभापति प्रधुम्न कोडिया, उपसभापति अब्दुल रहुफ खान, एडवोकेट दिनेश जैन, पार्षद नरेश जैन, राम भरोसे पुरोहित, किशन सिंह चुण्डावत, देवीलाल सालवी, माज़िद बेग मिर्जा अली असगर बोहरा युवा नेता रोहित भट्ट सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।