संवाददाता वीरेंद्र मुंडा
11/04/2025
भुरकुंडा, पतरातू,
रामगढ़ जिला के पतरातू के भुरकुंडा मतकमा चौक पर झारखण्ड के महान क्रांतिकारी वीर शहीद सिद्धू कान्हु जी की जयंती पर पूर्व जिला पार्षद झरी मुंडा और हुरूमगढ़ के दर्जनों लोग उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किए और शत शत नमन जोहार किए। साथ ही साथ उनलोगों ने ये भी बताया कि आदिवासी समाज के लोग भारत देश की आज़ादी की प्रथम लड़ाई में हमारे आदिवासी के अनेक वीर योद्धा शहीद हुए हैं, जिनको आज भी इतिहास के पन्नों में उचित स्थान नहीं मिला है।