संवाददाता,देवेंद्र सिंह भिलाला दिनांक,03/04/2025 जिला राजगढ़/मध्य प्रदेश
आज 1 अप्रैल कों मध्य प्रदेश शासन के निर्देश अनुसार पूरे मध्य प्रदेश में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया गया | आओ स्कूल चले हम, आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्यशाला पचोर में 1 अप्रैल को प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में 160 से ज्यादा बच्चियों ने भाग लिया स्कूल प्रिंसिपल मंजू गुप्ता एवं अध्यापिका प्रतिभा जायसवाल ने बच्चीयों का तिलक लगा कर उत्साहवर्धन एवं स्वागत किया |कार्यक्रम में सर्वप्रथम ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई | मुख्य अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष राम भरोसा यादव,भाजापा जिला महामंत्री नीलम सोनी, वरिष्ठ भाजपा पार्षद दामोदर लहरी, जिला महामंत्री राधेश्याम गुर्जर, वार्ड पार्षद कैलाश देशवाली आदि जन प्रतिनिधि मुख्य अतिथि रहे | अपने उदबोधन में उपाध्यक्ष ने कहा की बालिकाए देश का भविष्य है हमारी सरकार बालिकाओं के विकास हेतु निरंतर प्रयासत है हमारी सरकार का नारा है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ हमारे द्वारा स्कूल प्रांगण में बालिकाओं के लिए तनाव रहित ओपन जिम लगवाया है | पार्षद दामोदर लहरी ने सभी का अभिवादन किया | जिला महामंत्री राधेश्याम लहरी ने कहा की गत वर्ष 10th, 12th की 19 बालिकाओं को लैपटॉप की राशि सरकार द्वारा दे गया थी, हमारी सरकार द्वारा लगातार छात्र-छात्राओं को अव्वल आने पर प्रोत्साहन राशि दी जा रही है, पार्षद केलाश देशवाली ने कहा कि गाँव से आने वाली बालिकाओं को अगर पढ़ने में कोई दिक्कत हो फिस संबंधी, किताब,काफ़ी आदि की दिक्कत आती है तो मैं सदैव आपके साथ खड़ा हूं | जिला महामंत्री नीलम सक्सेना ने कहा की आज की बेटी बड़े-बड़े पदों पर सुशोभित होकर देश एवं आपने माता पिता का नाम रोशन कर रही है | स्कूल स्टॉप गोविंद पच्चीसीया ने कहा कि हमारे साथ स्कूल में भेदभाव होता है एक नहीं कई बार होता है | अभी आपके सामने हमने जल की शपथ ली वही जल आज नीचे बह रहा है | कहते हैं तो लड़ने दौड़ते हैं यह सब दिखावा है, काम कोई नहीं करना चाहता है हम कहते हैं, तो वह व्यक्ति अपने ऊपर ले लेता है जबकि स्कूल संस्था के हित में कोई काम नहीं होता है और ऐसा ही होता रहेगा | यह सब दिखावा है | उक्त विषय को लेकर हमने प्रिंसिपल मंजू गुप्ता से कहा तो उन्होंने मौखिक कहा कि हमारा स्कूल एक परिवार है हम सभी परिवार की तरह रहते हैं स्कूल में कोई भेदभाव नहीं होता है | मंजू गुप्ता ने कहा कि स्कूल हितों के लिए बहुत काम हो चुका है और भी बहुत काम होना बाकी है हमारा स्कूल स्मार्ट हो चुका है | स्कूल स्टाफ के.सी.मालवीय ने कहा कि गत वर्ष हमारे स्कूल की होनहार बालिका ने जिले में टॉप किया उसको शासन द्वारा स्कूटी दी गई उसके बाद गत वर्ष 19 बालिकाओं कों लैपटॉप दिया गया | हमारा स्कूल पढ़ाई में खेलकूद में संगीत में प्रतियोगितायों में इन सभी में प्रथम आता है | स्कूल परिसर के अंदर सभी महापुरुषों की फोटो लगी थी परंतु जिस संविधान से आज देश चल रहा है उस संविधान को लिखने वाले लागू करने वाले बाबा भीमराव अंबेडकर की फोटो कहीं भी दिखाई नहीं दी इस विषय को लेकर हमने प्रिंसिपल मंजू पूछा तो उन्होंने कहा कि तस्वीर है हमने कहीं रख दी होगी | उक्त तस्वीर के बारे में हमने इसको स्टाफ से पूछा तो उन्होंने कहा कि तस्वीर क्यों नहीं रखी हमें नहीं मालूम आप मैडम से पूछे | उक्त संस्था में हमसे भेदभाव होता है |
!doctype>
Comments
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now