HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

आपसी प्रेम सौहार्द का पर्व है,सरहुल आदिवासी छात्र संगठन के द्वारा मनाया गया धूमधाम से सरहुल

संवाददाता अशोक मुंडा 

04/04/2025

रामगढ़ झारखण्ड 

 सरहुल मिलन समारोह में झारखंड सरकार के जनजातीय कल्याण मंत्री चमरा लिंडा एवं स्थानीय विधायक ममता देवी, आप्त सचिव शिवराम कच्छप और बागे थे,

 आदिवासी समाज है प्राकृतिक के सच्चे उपासक ममता देवी

रामगढ़ की विधायक ममता देवी ने कहा की आदिवासी समाज आदिकाल से प्राकृतिक का रक्षक रहा है एवं अपने जल जंगल जमीनों की रक्षा करते हुए संस्कृति और सभ्यता बचाए रखने में आदिवासियों की अहम भूमिका रही है, आदिवासी समाज एकजुट होंगे तभी आदिवासियों का अपना धर्म कोड मिलेगा और अपना पहचान बचेगा,

सरहुल मिलन समारोह में रामगढ़ के प्रखंड एवं नगर और छावनी के सभी क्षेत्रों से आदिवासियों के द्वारा अपने पारंपरिक वेशभूषा ढोल नगाड़ा और मांदर के थाप पर झूमते नाचते गाते अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए सुभाष चौक पहुंचे,

विशिष्ट अतिथि शिवराम कच्छप ने कहा कि आदिवासी समाज को अपनी जल जंगल और संस्कृति बचाने के साथ साथ समाज को एक साथ जोड़कर रखने एवं शिक्षा रोजगार के लिए भी प्रेरित करने और समाज को सशक्त बनाने की बाते कही,

सरहुल मिलन समारोह सह शोभायात्रा के मुख्य संयोजक सुनील मुंडा प्रकाश करमाली जगनारायण बिदिया संतोष मानकी और पंचदेव करमाली,समारोह के अध्यक्ष श्रीवास्तव मुंडा, सचिव जगरनाथ मुंडा, कोषाध्यक्ष प्रमोद मुंडा थे,


समारोह में विशिष्ट अतिथि पतरातू के राजी पड़ाह प्रार्थना सभा के केंद्रीय अध्यक्ष नीरज मुंडा, उपाध्यक्ष छोटेलाल करमाली, पतरातू के पूर्व जिला पार्षद झरी मुंडा, संदीप टोप्पो, सुभाष उरांव, दोहाकातु के मुखिया कलावती देवी, कनीय अभियंता मनीराम मुंडा, तिवारी टोप्पो, रामरतन मुंडा, शशि करमाली, जनार्दन मानकी, सुमंत महली, विजय कश्यप ज्ञानी मुंडा, पवन मुंडा रमेश करमाली, अजय करमाली,रमेश बेदिया, मंटू बेदिया और बहुत सारे लोग थे,

Post a Comment