संवाददाता अशोक मुंडा
06/04/2025
रामगढ़ झारखण्ड
हिन्दू धर्म प्रेमियों एवं सनातनियों के द्वारा रामगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में चैत मास अष्टमी एवं नवमी के दिन रामनवमी झंडा खड़ा कर नवमी के दिन अपने-अपने गांव क़स्बों से रामनवमी झंडा ले जाकर झंडा मिलान एवं चौक चौराहा में रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, राम भक्त विभिन्न चौक चौराहा में झंडा मिलन समारोह एवं झांकियां निकालकर लाठी डंडे एवं तलवार के साथ अपने-अपने कला दिखाईरामगढ़ सुभाष चौंक,नईसरीय बरकाकाना ओपी क्षेत्र के पोचरा,बरकाकाना रेलवे स्टेशन, घुटुआ के चौक चौराहा में पूरे हर्षोउल्लास के साथ रामनवमी पर्व मनाया,एवं एक दूसरे के साथ आपसी प्यार सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी पर्व को एक दूसरे के साथ मानते हुए खुशियां बांटते हुए पर्व मनाते हुए तरह-तरह खेल का प्रदर्शन भी किया गया,