संवाददाता अशोक मुंडा
03/04/2025
रामगढ़ झारखंड
रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू प्रखंड में पीवीयूएनएल पावर प्लांट चालू करने में आ रही समस्याओं को लेकर 7 अप्रैल 2025 को मध्याह्न 12:00 बजे से उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में विशेष बैठक आयोजित की गई है
ग्रामीणों से बैठक में शामिल होने की उपायुक्त ने की अपील।
अंचल अधिकारी, पतरातू को निदेश दिया गया है कि वे अपने स्तर से प्रत्येक मौजा (जयनगर, बलकुदरा, रसदा एवं गेगदा) के 10-10 (दस-दस) गणमान्य व्यक्तियों को आहूत बैठक में भाग लेने हेतु सूचित करेंगे। साथ ही विस्थापित मोर्चा के अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को भी बैठक में भाग लेने हेतु सूचित करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा अंचल अधिकारी पतरातू को दिया गया है। बैठक में पुलिस अधीक्षक, रामगढ़, अपर समाहर्त्ता रामगढ़, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी, रामगढ़, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, रामगढ़, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी पतरातु, जिला नियोजन-सह-कौशल पदाधिकारी रामगढ़, अंचल अधिकारी पतरातू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, PVUNL पतरातू, प्रशासक शेष परिसम्पति,PTPS पतरातू, कारखाना प्रमुख जिन्दल स्टील पावर लि० बलकुदरा, पतरातू को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है। उपायुक्त के द्वारा ग्रामीणों से समस्याओं के समाधान हेतु बैठक में भाग लेने की अपील की गई है।