संवाददाता,देवेंद्र सिंह भिलाला दिनांक,06/04/2025 जिला राजगढ़/मध्य प्रदेश
गायत्री चित्रांशी स्कूल पचोर में युवा प्रकोष्ठ विचार क्रांति अभियान शाखा पचोर के तत्वाधान में गायत्री परिवार के आचार्य द्वारा गुड़ी पड़वा से रामनवमी तक नौ दिवसीय कथा एवं हवन का कार्यक्रम चल रहा है | प्रतिदिन आचार्य रामबाबू नामदेव द्वारा कथा कथा कहीं जा रही है | कथा एवं यज्ञ का आज नौवां दिन है | नौवे दिन की कथा श्री नामदेव ने कहा कि अद्भुतरूप,सौंदर्य,पराक्रमी, ज्ञान, आदर्श ओर संस्कार के प्रतिमान है मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम । जहां राम है वहां पर सत्य है, धर्म है, मंगल है और विजय है ।
राम भरोसो राम बल, राम नाम विश्वास। सुमिरत शुभ मंगल कुशल, मांगत तुलसीदास।। राम के नाम की महिमा अनंत है, राम नाम स्वयं में एक महामंत्र है। राम नाम के जप मात्र से ब्रह्म ज्ञान की प्राप्ति स्वत ही, हो जाती है। राम के नाम में अलौकिक शक्ति है जो जीवन की समस्त नकारात्मक बुरी आत्माओं का विनाश कर देती है और दुखों को हर लेती है । श्री राम के जीवन से हम अनेक तरह की प्रेरणा ले सकते हैं वचनबद्धता, त्याग, संयम शील ,राजा के रूप में प्रजा पालक, भाई के रूप में अद्भुत निस्वार्थ भ्राता प्रेम यह उनके अमूल्य गुण है। श्री राम ने जीवन की हर परिस्थिति में आत्म संयम और धैर्य बनाए रखा। उनके जीवन मूल्यों को यदि हम अपने जीवन में आत्मसात करें तो निस्संदेह हम आध्यात्मिकता और सफलता की नई ऊंचाईया प्राप्त कर सकते हैं। उक्त यज्ञ में 50 से ज्यादा जोडे व 80 से ज़्यादा परिवारों ने भाग लिया | उक्त यज्ञ में आये रामप्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि मैंने इवीएम मशीन बनाई है जो वोट डालने पर पांच लोगों की गणना करती है उक्त मशीन का डेमो मैंने चुनाव आयोग एवं जनप्रतिनिधियों को भी दिखाया है |
वक्त मशीन में पर्ची भी निकलती है, किसको वोट दिया है यह भी दिखती है उच्च अधिकारियों ने मेरी इवीएम मशीन की काफी सराहना की है |